ढिबरा के अवैध कारोबार के मामले में नौ के खिलाफ तिसरी में केस दर्ज
गिरिडीहः
तिसरी के जंगल से अवैध ढिबरा लोड चार ट्रेक्टर को शनिवार को रेंजर के निर्देश पर वन विभाग के कर्मियों ने जब्त किया था। जब्त करने के बाद जब रेंजर अनिल ने मामले की जांच शुरु किया। ढिबरा तस्करी में ट्रेक्टर मालिक के साथ अवैध कारोबार में सिकंदर बरनवाल, बिट्टू बरनवाल, किशोर बरनवाल, विक्की प्रजापति, राहुल, विजय बरनवाल, गुड्डू , राजेश मोदी और मुन्ना बरनवाल के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया है। इसकी पुष्टि रेंजर ने करते हुए बताया कि इन सारें आरोपियों द्वारा शनिवार को ढिबरा की तस्करी किया जा रहा था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया गया था। और अब आरोपियों को दबोचने में पुलिस जुट चुकी है।
Please follow and like us: