उपचुनाव को लेकर डुमरी एसडीएम कार्यालय से रवाना हुए 1640 मतदान कर्मीए कुछ रखा गया रिजर्व
गिरिडीह
डुमरी उपचुनाव मंगलवार को है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाना है। तो भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान का दावा गिरिडीह जिला प्रशासन भी कर रहा है। जबकि राजनीति दल भी अपने अपने जीत का दावा कर रहे है। वही सोमवार को डुमरी एसडीएम कार्यालय से डुमरी विधानसभा के 373 मतदान केंद्र के लिए 1640 मतदान कर्मियो को भेजा गया। इसमें डुमरी प्रखंड के साथ बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा के मतदान केंद्र भी शामिल है। इसमें कुछ मतदान कर्मियो को रिजर्व में रखा गया है। जरूरत पड़ने पर इन मतदान कर्मियो को ड्यूटी में भेजा जाएगा। इधर डुमरी एसडीएम शहजाद ने कहा की चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरा हो चुका है। और मतदान कर्मियो को रवाना किया जा रहा है। एसडीएम ने जानकारी देते हुए कहा की लगातार तीन दिनों तक एसपी और एसडीपीओ के साथ पूरे डुमरी विधानसभा में सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसे वोटरों में किसी तरह का भय न बनेए और एक एक मतदाता निर्भीक हो कर मतदान कर सके। मंगलवार को वोटिंग होना है तो पूरा जिला प्रशासन मुस्तैद है। 373 मतदान केंद्र में अर्ध सैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति किया गया है। इसके बाद जिला पुलिस बल के जवान भी बूथों के तैनात होंगे।