LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां प्रखंड में बढ़ा कबाड़ का कारोबार

  • चोरी से लेकर सरकारी सामानों तक की धड़ल्ले से होती है खरीद बिक्री
  • मालवाहक वाहनों से झारखंड व बिहार भेजे जाते है कब्बाड़

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के पटना व माल्डा में इन दिनों धडल्ले से कबाड़ का कारोबार चल रहा है और इसके आड़ में चोरी के बाइक, चार पहिए वाहन के अलावा सरकारी सामानों की भी खरीद बिक्री हो रही है। जिससे प्रखंड में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बता दें कि माल्डा व पटना में लगभग दर्जन भर लोग कबाड़ के कारोबार से जुड़े है और ये प्रतिदिन कबाड़ के साथ-साथ चोरी के सामानों की भी खरीददारी करते हैं। इतना ही नहीं इनके द्वारा दो पहिए वाहन व चार पहिए वाहनों की भी कटाई की जाती है। जिसे वे पिकप, 407, ट्रक आदि में लाद कर धनबाद, नवादा, गिरिडीह जैसे शहरों में बेचे जाते हैं।

बताते चलें कि प्रखंड में कबाड़ के कारोबार के बढ़ते ही प्रखंड में चोरी की घटनाएं भी तेज हो गई है और बीते 2 माह में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से आधे दर्जन के लगभग बाइक के चोरी होने की घटनाएं सामने आई है। इसके अलावा भी सरकारी पोल, मोटर, आदि सामानों को भी कबाड़ के आड़ में बेचा जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons