LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

हेंमत सरकार कह रही है खजाना खाली है, तो विधी-व्यवस्था सुधारने के लिए खजाने की क्या जरुरतः बाबूलाल मंराडी

एक साल बाद अपने पूर्व सांसद को देख उत्साहित हुए गिरिडीह शहरी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता

कार्यकर्ता सम्मेलन से पूर्व मंत्री समेत कई नाराज कार्यकर्ता रहे दूर
गिरिडीहः
गिरिडीह भाजपा कमेटी ने मंगलवार को शहर के करीब सिहोडीह-सिरसिया के सिद्धी विनायक भवन में प्रमुख कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। जिला कमेटी के इस प्रमुख कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी विधायक दल के नेता सह पूर्व सीएम बाबूलाल मंराडी शामिल हुए। वैसे सिद्धी विनायक भवन में हुए प्रमुख कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने एक साल बाद गिरिडीह के पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पांडेय भी पहुंचे थे। सदर विस में अपने पूर्व सांसद पांडेय को एक साल बाद देख शहरी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का उत्साह भी देखते ही बना। लेकिन सम्मेलन से सूबे पूर्व मंत्री सह पार्टी के वरिष्ठ नेता चन्द्रमोहन प्रसाद समेत अदुंरुनी कलह के कारण कई पुराने भाजपाई सम्मेलन से अनुपस्थित थे। इधर कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम मंराडी समेत पूर्व सांसद रवीन्द्र पांडेय और पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा समेत अन्य नेताओं को 63 किलो की माला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक दल के नेता मंराडी ने हेंमत सरकार पर फिर तंज कसते हुए कहा कि जब से हेंमत सरकार बनी है। तब से खजाना खाली होने का ही राग अलाप रही है। लेकिन भाजपा और राज्य की जनता सिर्फ यह जानना चाहती है कि आखिर विधी-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए खजाने की क्या जरुरत है। कार्यकर्ताओं के बीच मंराडी ने कहा कि जब खनिजों की रक्षा और जनता की सुरक्षा करने वालों को कोई सरकार अवैध वसूली में लगा दें। तो फिर विधी-व्यवस्था का बिगड़ना तय है। फिलहाल गिरिडीह समेत पूरे राज्य में यही दिख रहा है। बालू, कोयला, पत्थर की वसूली में हेंमत सरकार ने कई बड़े पुलिस अधिकारियों को लगा दिया है। ऐसे में जनता की सुरक्षा का गांरटी पुलिस भी नहीं ले सकती। इस दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व सांसद रवीन्द्र पांडेय, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, जयप्रकाश वर्मा, पार्टी के गिरिडीह संयोजक दिलीप वर्मा, प्रणव वर्मा, प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। सम्मेलन का मंच संचालन संदीप डंगाईच कर रहे थे। जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महादेव दुबे कर

रहे थे।
वहीं सम्मेलन में चुन्नूकांत, छोटू खान, पूर्व महापौर सुनील पासवान, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, प्रोफेसर विनीता कुमारी, लक्ष्मण स्वर्णकार, नुनूलाल मंराडी, हरमिदंर सिंह बग्गा, मोती लाल उपाध्याय, कविता राज, तनूजा सहाय, सूबोध राय, दारा हाजरा, रौशन सिंह, अनूप सिन्हा, रंजन सिन्हा, रागिनी लहरी समेत काफी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons