राशन बांटने पर अनियमितता बरते जाने पर कार्डधारियों ने किया हल्ला
- लोगों ने डीलर पर लगाया एक किलो प्रति पांच किलो पर कम आनाज देने का आरोप
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के सिंघो पंचायत के ककनी गांव में जन वितरण प्रणाली दुकानदार इनायत अली के द्वारा कार्डधारियों को मानकों के अनुसार चावल व गेंहू नही देने पर काफी नाराज हुए। इस दौरान कार्डधारी के द्वारा हल्ला मचाने पर दुकान बंद कर डीलर भाग गया। कार्डधारियों को पांच किलो में आधा किलो काटने के बाद भी प्रत्येक कार्डधारी से एक-एक किलो चावल व गेंहू काट कर दी गई।
बता दंे कि ककनी के इनायत अली अकटुबर माह का राशन बांटने में भारी मनमानी करने पर कार्डधारी व स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया। जिसके बाद डीलर दुकान बंद कर चले गए।
मौके पर सरसतिया देवी सहित अन्य कार्डधारियों ने बताया कि डीलर हमेशा आधा किलो अनाज प्रत्येक पांच किलो में काट कर देते है। इस बार इसके अलावे एक एक किलो अलग से अनाज काट लिया। विरोध करने पर बीडीओ व एमओ के पास जाने को बोला जाता है। हम गरीब का राशन सरकार देती है उसमें भी डीलर कुंडली मार कर बैठ जाता है। डीलर धमकी देता है कि ज्यादा विरोध की तो कार्ड निरस्त करवा देंगे।
इस मामले में एमओ पवन कुमार ने कहा कि मामले की सूचना मिलने पर जाकर जांच की गई। आवंटन पूरा नही मिला था शेष अनाज भेजवा दिया जा रहा है। कार्डधारियों को पूरा अनाज मिलेगा।