ग्रामीणों की शिकायत पर 20 सूत्री अध्यक्ष पहुंचे प्रखंड कार्यालय
- सीओ व स्ीडीपीओ मिले नदारद, उपायुक्त से करेंगे शिकायत
गिरिडीह। गावां अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी नही होने से व प्रखंड कार्यालय में सीडीपीओ के नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त बातें जब 20 सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह को ग्रामीणों ने बताया तो उन्होंने खुद अंचल कार्यालय व सीडीपीओ कार्यालय का अवलोकन करने के दौरान कहा। इस दौरान उन्हें अंचलाधिकारी के एक सप्ताह से नहीं होने व सीडीपीओ के 4 माह से नहीं होने की जानकारी मिली।
इस संबंध में मीडिया कर्मियों से 20 सूत्री अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि 15/20 किलोमीटर से अधिक दूरी से ग्रामीण आकर अंचल कार्यालय में म्यूटेशन, रसीद, आवासीय आदि बनाने को लेकर लगातार चक्कर लगा रहे हैं वहीं प्रखंड कार्यालय में भी 4 महीनों से सीडीपीओ नही है जिस कारण कई महिलाओं को काफी परेशानियां हो रही है। इन बातों का ग्रामीणों द्वारा उन्हें शिकायत मिली जिसके बाद वे दोनों से मिलने के लिए पहुंचे तो उन्हें कोई नही मिले। इस संबंध में उन्होंने प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति से पूछा तो उन्होंने बताया कि छुट्टी या नहीं होने की जानकारी उन्हे नहीं है। इसलिए वे गिरिडीह उपायुक्त से मांग करते है कि पूरे मामले की जांच करे और प्रखंड मुख्यालय में अनुपस्थित इन अधिकारियों के जगह किसी की तत्काल पदस्थापित करें जिससे आम ग्रामीणों को परेशानी न हो।