LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

28 को गावां प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाकर दिया जाएगा केसीसी लोन

  • कैंप को सफल बनाने को लेकर बीडीओ ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

गिरिडीह। राज्य सरकार के निर्देशानुसार गावां प्रखंड मुख्यालय में 28 जूलाई को केसीसी ऋण वितरण संबंधी मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रखंड के शेष बचे योग्य कृषकों को योजना से लाभान्वित करने का उद्देश्य है। गावां प्रखण्ड में कैम्प के आयोजन को लेकर उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि किसानों की सूची पंचायत स्तर पर तैयार करते हुए एटीएम, बीटीएम के माध्यम से आवेदन संख्या जारी करते हुए अग्रणी बैंक प्रबंधक को उपलब्ध कराया जाए, ताकि अग्रणी बैंक प्रबंधक विभिन्न बैंको के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ सकें। क्रेडिट कार्ड से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाते हुए 28 जूलाई तक शेष बचे सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जाएगा।

बीडीओ महेंद्र रविदास ने बताया कि 28 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय में केसीसी लोन का कैम्प आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर 26 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, जनसेवक, एटीएम, बीटीएम व कृषक मित्र के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिया जाएगा कि अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि सभी लोग लाभान्वित हो सकें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons