सड़क दुर्घटना में पारा शिक्षक की मौत, एक घायल
पटना डोरंडा पथ पर धनवाकोल के पास हुई दुर्घटना
गिरिडीह। जिले के गावां थाना क्षेत्र स्थित धनवाकोल में गुरुवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में पारा शिक्षक बेंडरो निवासी मुकदेव यादव (45 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। घटना पटना डोरंडा पथ पर धनवाकोल के पास गुरूवार की रात करीब 9 बजे की है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेंडरो निवासी पारा शिक्षक मुकदेव यादव और जयकिशोर यादव अपनी अलग-अलग बाइक से बगदेडीह से अपने घर बेंडरो लौट रहे थे। तभी यह दुर्घटना हुई है। संभावना जताई जा रही है कि कोई कार या फिर बड़ी गाड़ी इन दोनो बाइक सवारों को अपनी चपेट में लिया था। जिसमें दोनों बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के कुछ देर बाद राहगीरों ने सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े मुकदेव यादव को उठाकर गावां अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना में घायल दूसरे व्यक्ति जयकिशोर यादव किसी तरह अपना घर पहुंच गया है। बताया जाता है कि उसे पैर में चोट है।