कांग्रेस की सदस्यता प्रभारी के साथ एपीआरओ पहुंचे गिरिडीह, कहा जूलाई तक जिले को मिल जाएगा नई कमेटी
गिरिडीहः
कांग्रेस की सदस्यता प्रभारी शबाना खातून और पार्टी के सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी भावेश चाौधरी बुधवार को गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने शहर के सर्किट हाउस में जिला कमेटी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। तो जिले में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा भी किया। वैसे समीक्षा बैठक के दौरान काफी हद तक एक बार फिर पार्टी का अदुंरुनी कलह पदाधिकारियों के सामने ही निकल कर आया। क्योंकि दोनों पदाधिकारियों के मौजूदगी में ही जिलाध्यक्ष से नाराज कार्यकर्ताओं ने हंगाम करना शुरु कर दिया। सदस्यता प्रभारी और एपीआरओ के मौजूदगी में जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने पार्टी के कुछ नेताओं को बैठक से यह कहते हुए निकलने का सुझाव दिया, जो जिला कमेटी के पद में शामिल नहीं थे। इसके बाद इंटक के प्रर्देश उपाध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा व उनके समर्थकों ने इस दौरान जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ते देख सदस्यता प्रभारी शबाना और एपीआरओ चाौधरी ने दोनों ने बखूबी हालात को नियंत्रित किया। और नाराज समर्थकों समेत ऋषिकेश से समीक्षा बैठक में ही रहने की अपील की। माहौल समान्य हुआ, तो सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। करीब एक घंटे के समीक्षा के बाद सदस्यता प्रभारी ने गिरिडीह के सदस्यता अभियान पर खुशी जाहिर की।
इस बीच एपीआरओ भावेश चाौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिले में सदस्यता अभियान की स्थिति काफी बेहतर है। क्योंकि हर एक कार्यकर्ता अपनी क्षमता प्रदर्शित करने को लेकर तत्पर है। तो जिला से लेकर राज्य कमेटी की टीम में शामिल होने को लेकर एक-एक कार्यकर्ता सदस्यता अभियान पर फोकस कर नए सदस्यों को जोड़ने पर तेजी से कार्य कर रहा है। बातचीत के क्रम में एपीआरओ चाौधरी ने गिरिडीह में भंग कुछ कमेटी के साथ नए जिला कमेटी से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि अगर पुरानी कमेटी को निर्विरोध चुना जाता है। तो उसकी मंजूरी मिल सकती है। इसकी संभावना कम होने पर चुनाव कराना महत्पूर्ण होगा। लेकिन एपीआरओर ने बातचीत के दौरान दावा करते हुए कहा कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक सदस्यता अभियान खत्म होने के बाद नए जिला कमेटी का चुनाव कराने के साथ गिरिडीह में पार्टी को नई कमेटी मिलने की बात कहा। इधर सदस्यता अभियान के समीक्षा बैठक में जिलाध्यक्ष के साथ अजय सिन्हा मंटु, महमूदअली खान लड्डु, ऋषिकेश मिश्रा, मंजर आलम, तनवीर हयात, मो. हसनैन समेत कई मौजूद थे।