LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया जांच कैंप का औचक निरीक्षण

कोडरमा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जिले वासियों को बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिला प्रशासन की पूरी टीम के द्वारा कोविड के बढ़ते प्रसार के इस चैन को तोड़ने के लिए जिले में कोविड जांच को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों की कोविड जांच की जा सके और ससमय समुचित ईलाज किया जा सके। इसी क्रम में गुरूवार को जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने प्रखंड के सतडीहा व कंद्रपडीह में जांच कैंप की औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक लोगों का कोविड जांच करें। उन्होंने प्रखंडवासियों से अपील किये कि अगर किसी भी प्रकार का सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जरुर संपर्क करें और अपना कोविड जांच जरुर करायें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons