18 प्लस के टीकाकरण को लेकर बोली जिला प्रधान हमारी बारी आ गई
कोडरमा। झारखंड में 14 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर आम और खास हर कोई उत्साहित है। झारखंड एक युवा प्रदेश है इसकी आयु भी 21 साल है और फिलहाल यहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कई विधायक भी युवा हैं जिनकी आयु वर्ग 25 से 44 के बीच है। इस आयु ग्रुप में कोडरमा के जिला प्रधान शालिनी गुप्ता भी है। वह भी टीकाकरण को लेकर काफी उत्साहित है। उन्होंने 18 से ऊपर के टीकाकरण पर भावनाओं को सार्वजनिक किया और कहा कि अब हमारी भी बारी आ गई है। साथ ही जिला प्रधान ने जिले के 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीका लेने की अपील की। मालूम हो कि कोडरमा जिले के अंतर्गत जिला परिषद में 107 पंचायत है जिसमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य के अलावे जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, चंदवारा प्रमुख लीलावती देवी, मरकच्चो प्रमुख सावित्री देवी, कोडरमा प्रमुख अनिता कुमारी, सतगावां प्रमुख करीना देवी, डोमचांच प्रमुख सत नारायण यादव, जयनगर प्रमुख जयप्रकाश राम, जिप सदस्य भुवनेश्वर राम, शांतिप्रिया, रेखा देवी, सविता यादव, अमृता सिंह, मुनिया देवी, पवन सिंह, राजकुमार यादव, कैलाश प्रसाद यादव की उम्र 45 से कम है। इन सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा की कोरोना चैन तोड़ने मे टीकाकरण सबसे कारगर है। वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत में कैम्प आयोजन कर टीके लगाया जाएगा। जिला वासियों से कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय टिका लेना है। संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु साफ सफाई के साथ साथ शारीरिक दूरी ,मास्क का इस्तेमाल को भी अनिवार्य रूप से उपयोग करते रहे।दूसरे को भी ऐसा करने के लिए भी प्रेरित करे।