LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

भाजपा नेता ने किया मिर्जागंज में हर्षित डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन

कहा क्षेत्र के दंतरोग से पीड़ित लोगों को होगा फायदा

गिरिडीह(जमुआ)। जमुआ प्रखण्ड के व्यवसायिक मंडी मिर्जागंज में शनिवार को भाजपा नेता परमेश्वर यादव एवं सांसद के थाना प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद यादव ने फीता काटकर व नारियल फोड़ कर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हर्षित डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन किया। इस दौरान उक्त नेताओं ने कहा कि मिर्जागंज में डेंटल क्लिनिक खुल जाने से इस क्षेत्र के दंतरोग से पिड़ीत मरीजो को काफी फायदा होगा।
दंत चिकित्सक सह क्लिनिक प्रबंधक कुमार निश्चल ने दांत से सम्बंधित होने वाले बीमारी के लक्षण, कारण व निवारण की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि दंत रोगियों को सरलता पूर्वक और आम क्लिनिक की अपेक्षा अधिक सुविधा मुहैय्या कराया जायेगा। मौके पर व्यवसायी दशरथ साव, सुनील ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons