LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तिसरी के लोकाय में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

  • मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
  • पुलिस ने जाम हटाने के साथ ही बस व मृतक के शव को लिया कब्जे में

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के लोकाय थाना अंतर्गत लोकाय पानी टंकी के पास मंगलवार की शाम को नितेश बस जेएच 11 के 9389 ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार 35 वर्षीय राजू सोरेन की मौत हो गई। वहीं बाइक में पिछे बैठी पत्नी दुलिया हेमब्रॉम दूर जाकर गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही लोकाय थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर सड़क जाम को हटाया। इस दौरान पुलिस ने शव और बस को कब्जे में ले लिया।

घटना के बाबत बताया जाता है कि नितेश बस तिलैया से साखम जा रही थी। इस बीच नयनपुर के एक दंपति राजू सोरेन अपनी पत्नी के साथ बाइक से तिसरी की ओर जा रहा था। तभी लोकाय पानी टंकी के पास बस के सामने से टक्कर हो गई। जिससे बाइक चालक पति राजू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पत्नी की रो रोकर बुरा हाल है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मो मुनीब पहुंचे और सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons