LatestNewsपॉलिटिक्सबिहार

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: शाम 5 बजे तक 52.24 फीसद मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए शाम 5 बजे तक 52.24 फीसद मतदान हो चुका है। इस दौरान 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 2,14,06,096 मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य को इवीएम में कैद कर रहे हैं। इन प्रत्याशियों में 952 पुरुष व 114 महिला शामिल हैं। चुनाव आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक 52.24 फीसद मतदान हुआ है। बताया गया कि पहले चरण में मतदान के लिए 31,380 मतदान केन्द्र व 40,689 बैलेट लगाए गए हैंै। जिन सीटों पर 16 से अधिक प्रत्याशी हैं, वहां दो बैलेट की व्यवस्था की गई है।

अधिक तापमान वाले मतदाताओं को अंतिम घंटे में मतदान का मौका

मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशेष एहतियात बरती जा रही है। सभी मतदान केन्द्रों पर सैनेटाईजर, ग्लब्स आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं बिना मास्क के मतदान केन्द्र में किसी के भी प्रवेश पर पूर्ण रोक लगाई गई है। कोरोना संक्रमित या मानक से अधिक तापमान वाले मतदाताओं को अंतिम घंटे में मतदान करना का मौका मिलेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons