भाकपा माले ने की जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन
गिरिडीह। गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत के बाराडीह व पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर में मंगलवार को भाकपा माले की ओर से जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर धनवार विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सदस्यता अभियान सहित क्षेत्र की समस्याओं, पेंसन, आवास समेत अन्य सरकारी योजनाओं में जनभागीदारी पर चर्चा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि वर्तमान भाजपा की मोदी सरकार में भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है। महंगाई की मार से लोग त्रस्त हैं। डीजल पेट्रोल समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हंै। इस महामारी में लोगों का जीना दुभर हो गया है। अपने कार्यकाल को याद करते हुए उन्होने कहा कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र में पुल पुलिया, तालाब सड़कों आदि का निर्माण करवाया गया था। वहीं पावरग्रीड व पावर सबस्टेशन की भी स्वीकृति दिलवाई गई थी। लेकिन वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण कार्य अबतक लंबित है। इन तमाम मुद्दों को लेकर शीध्र ही भाकपा माले द्वारा प्रखंड स्तर पर जनांदोलन किया जायेगा। कहा कि यहां के सांसद और विधायक क्षेत्र की समस्याओं पर चुप्पी साधे हुए हैं। इस दौरान दर्जनों लोगों ने भाकपा माले में शामिल होने की घोषणा की।
ये थे मौजूद
कार्यक्रम में पप्पु यादव, अनंत कुमार आर्य, इन्द्रदेव यादव, बाल गोविन्द यादव, किरण देवी, अफसाना खातून, मुनीम सॉय, सखी चन्द यादव, कारू यादव, मीना देवी, उदय यादव, जितेन्द्र प्र यादव, नरेश कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।