LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

उपायुक्त की पहल पर ग्रामीणों को बिजली समस्या से मिली निजात

कोडरमा। कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाने मेघातरी गांव में विकास की गति तेज हो गयी है। जिसकी वजह से परिस्थितियां अब पहले से काफी सामान्य होने लगी है। लेकिन वर्तमान में इस सुदूर गांव के लोग पिछले लगभग बारह दिनों से लगातार बिजली नहीं होने की वजह से परेशान हैं। बिजली नहीं होने की वजह से पेयजल की समस्या के साथ साथ उनका जीवन अंधकारमय हो हो गया है। जंगली क्षेत्र के समीप होने की वजह से गांव में अमूमन जंगली जानवरों के साथ साथ सांप, बिच्छू जैसे अन्य खतरनाक जीवों का भी डर हमेशा बना रहता है।

उपायुक्त के आदेश के बाद 20 मिनट में हुआ समस्या का समाधान

इधर गांव में पिछले 12 दिनों से जारी विद्युत समस्या की सूचना मिलते ही मामले पर उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लिया। जिसके बाद विद्युत विभाग ने अविलंब मामले पर कार्रवाई करते हुए 20 मिनट के भीतर ही गांव में विजली व्यवस्था बहाल कर दी। वहीं तत्काल प्रभाव से बिजली व्यवस्था के नियमित हो जाने से मेघातरी के ग्रामीणों ने उपायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस कार्य से लोगों का विश्वास जिला प्रशासन पर और भी ज्यादा बढ़ा है। गौरतलब है कि कोडरमा मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर घने जंगलों के बीच स्थित मेघातारी वही गांव है जहां के भूगर्भ का फ्लोराइड युक्त पानी पीकर बच्चे व बूढ़े विकलांग होते जा रहे थे, जिला प्रशासन के पहल पर गांव में पानी टंकी लगी और स्वच्छ जल ग्रामीणों को मुहैया हो पा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons