LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

भाकपा माले की टीम ने अतिवीर के घायल मजदूरों से की मुलाकात

  • सरकारी प्रवाधान के तहत मजदूरों के लिए रखी कई मांगे

गिरिडीह। अतिवीर फैक्ट्री में हुई दुर्घटना मामले में जानकारी मिलते ही बीती रात भाकपा माले की एक टीम, जिसमें पार्टी नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा, जिप सदस्य मनोवर हसन बंटी, नौशाद अहमद चांद ने नवजीवन नर्सिंग होम जाकर सभी घायलों से मुलाकात कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। वहीं शुक्रवार को भाकपा माले के उज्ज्वल साव फैक्ट्री भी गए वहां का जायजा लेते अंदर जाने के लिए गेट खोलने को कहा, लेकिन न ही गेट खोला गया ओर न ही प्रबंधन बात करने को तैयार हुआ।

मुलाकात के बाद टीम ने जारी बयान में कहा कि, घायल तीनों मजदूर तेलंगाना तथा बांकुरा (पश्चिम बंगाल) के हैं, और उनमें दो मजदूरों की स्थिति ज्यादा गंभीर है। कहा कि, मजदूरों के कथनानुसार उन्हें मात्र ₹7000 प्रतिमाह मजदूरी मिलती है। सुरक्षा के नाम पर एक हेलमेट उनके पास रहता है। माले नेताओं ने कहा कि यह खुलेआम सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है, क्योंकि फर्नेस जैसे सीरियस पॉइंट पर काम करने वाले मजदूरों को सिर्फ हेलमेट उपलब्ध कराना किस नियम के तहत हो रहा है.?

माले की टीम ने घायल मजदूरों का समुचित और बेहतर इलाज कराने, घायल मजदूरों के पूरी तरह स्वस्थ होने तक उनके परिवार के भरण पोषण की व्यवस्था करने, फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच तथा मजदूरों से संबंधित सारे कागजातों को दुरुस्त कराने की मांग की है। साथ ही कहा कि, यदि ऐसा नहीं हुआ तो भाकपा माले एवं उनका मजदूर संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons