भाकपा माले ने मनाया बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस
आधुनिक और लोकतांत्रिक भारत के निर्माता थे बाबा साहेब
बगोदर(गिरिडीह)। भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार, स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री, महान समाज सुधारक, भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस के मौके पर भाकपा माले ने बगोदर में सरिया रोड स्थित महेंद्र सिंह भवन में उन्हें याद किया और उनकी स्मृति में पुष्प अर्पित किए। उक्त मौके पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, माले प्रखण्ड सचिव पवन महतो, जिला परिषद पूनम महतो, सरिता महतो, प्रखंड प्रमुख मुस्ताक अंसारी, खूबलाल महतो, प्रदीप महतो, कुमोद यादव, रजक अंसारी समेत कई अन्य शामिल हुए।
मौके पर बाबा साहब को याद करते हुए माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर सच्चे अर्थों में आधुनिक और लोकतांत्रिक भारत के निर्माता हैं। जब जब देश में लोकतांत्रिक अधिकारों का अवमूल्यन होगा, बाबा साहब पावर हाउस की तरह हमारा पथ प्रदर्शक करते रहेंगे। कहा कि आज चैतरफा भारतीय संविधान के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला जारी है और जनता उसका प्रतिकार कर रही है। बाबा साहब के सपनों को मंजिल तक ले जाना सही मायने में उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।