LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बलगो ने जीता दिवारात्रि नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का फाईनल

गिरिडीह। ताज स्पॉटिंग क्लब काजीमगहा के तत्वावधान में चल रहे दिवारात्रि नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल सोमवार को बलगो और लताकी के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में बलगो की टीम ने लताकी को एक गोल से पराजित कर प्रतियोगिता पर कब्जा जमा लिया।

बंगाल के रेफरी ने निभाई बेहतरीन भूमिका

इसके पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल में बलगो की टीम ने बरदबटीया को एक गोल से पराजित किया था। वहीं दूसरा सेमीफाइनल लताकी व तेलोडीह के बीच ट्रायब्रेकर रहा था। मैच की कमेंट्री मो शाहिर कमाल, योगेश कुमार पाण्डेय, फरहान अली, सरवर आलम ने किया। वहीं बंगाल से आये अमित दास, सुखेन बनर्जी ने बेहतरीन निर्णायक की भूमिका निभाई।

विजेता टीम को दिया गया बजाज सीटी 100 मोटरसाईकिल

विजेता टीम को मुख्य अतिथि शबाना आजमी व लोहरदगा जिला जोबांग थाना के अवर निरीक्षक अख्तर अली ने बजाज सीटी 100 मोटरसाइकिल, कप व उप विजेता टीम डबल डोर फ्रिज, कप व जर्सी देकर सम्मानित किये। मैन ऑफ द मैच बलगो के कुलदीप कुमार व मैन ऑफ द सीरीज लताकी के इनामुल हक को भी पुरस्कत किया गया। वहीं कमेंटेटर, निर्णायक, टेंट, साउंड सिस्टम व कमिटी अधिकारियों व सदस्यों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मुखिया शबाना आजमी, मुखिया प्रतिनिधि मो तजुद्दीन, क्लब के अध्यक्ष असगर अली, सचिव नुरुल्लाह सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष फरीद आलम का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर जाबिर आलम, असफान उर्फ लालू, वाजिद बाबू, एहसान साहब, प्रो मो चाँद, अरफत आलम बादशाह, पूर्व मुखिया जहांआरा खातून, लालबेग उर्फ सरफूदीन, मो आरिफ आशियाना, कारी सदाम, वार्ड सदस्य कुसैया बाबूचंद यादव, मौलाना मुमताज, मो जमालुद्दीन खान, मुफ्ती जावेद, डॉ असफान, मो इरशाद, मास्टर कौशर, साहिर कमाल, सरफुद्दीन अंसारी, कमलेश राम पप्पू, अनिल राय, आनंद यादव गुड्डू, मो अताउल्लाह, कासिफ कमर, राजवर्ग सौफ सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons