खराब होते लाॅ-एंड-आर्डर पर पक्ष-विपक्ष की राजनीति ने गिरिडीह को भी किया गर्म
झामुमो ने भाजपा नेता बाबूलाल मंराडी का किया पुतला दहन
गिरिडीहः
खराब होते विधी-व्यवस्था को लेकर पक्ष-विपक्ष की राजनीति ने गिरिडीह में भी गर्माहट ला दिया। झामुमो के गिरिडीह सदर प्रखंड समिति ने गुरुवार को शहर के टावर चाौक पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी का पुतला दहन किया। सीएम हेंमत के काफिले पर हुए हमले के खिलाफ में प्रखंड झामुमो समिति पार्टी कार्यालय से बाबूलाल मंराडी का पुतला लिए निकली। और शहर में प्रदर्शन के दौरान भाजपा व भाजपा नेता मंराडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। प्रदर्शन में प्रखंड समिति के दिलीप रजक, मो. बेलाल, उमाचरण दास, तेज लाल मंडल, मनोज पासवान, मेहताब मिर्जा, फरीद असंारी, जगदीश वर्मा, कोलेशवर सोरेन समेत काफी कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल थे। इस दौरान मंराडी का पुतला लिए कार्यकर्ता शहर के टावर चाौक पहुंचे। और भाजपा समेत भाजपा नेताओं पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बाबूलाल मंराडी का पुतला दहन किया।