डोमचांच में लैंड स्लाइडिंग में 100 फीट धंसा तीन हाईवा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- केटीपीएस एस पौंड से डोमचांच अंबादाह खादान भरने के दौरान हुई घटना
कोडरमा। कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बादह पत्थर खदान में बांझेडीह पॉवर प्लांट का एस पाउंड छाई भरने के दौरान तीन हाइवा बीती रात खदान में लैंडस्लाइडिंग होने की वजह से लगभग सौ से डेढ़ सौ फीट धंस गई। वहीं मामले की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची डोमचांच पुलिस ने एक घायल चालक को बड़ी मशक्कत से निकला और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं दो चालक बिल्कुल सुरक्षित है। सभी चालक डोमचांच व कोडरमा थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे है।
इस संबंध में डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खां ने बताया कि तीनों में से एक वाहन चालक इंजर्ड हुआ है जो उपचार में फास्ट एड में ठीक है। बाकी दो चालक सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है। बताया कि लैंड स्लाइडिंग में फंसे वाहनों को रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है।
Please follow and like us: