पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने की बैठक
12 जनवरी को विधायक आवास का घैराव करने का लिया निर्णय
गिरिडीह। पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ जमुआ इकाई की एक बैठक का आयोजन जमुआ लीची बागान में गुरुवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष मो. शाहनवाज आलम ने कहा कि सरकार द्वारा निर्देशित सभी कार्य का क्रियान्वयन पंचायत सचिवालय स्वयं सेवको द्वारा पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया जाता रहा है। लेकिन सरकार की उदासीनता, उपेक्षापूर्ण रवैया के कारण पीएसएस स्वयं को शोषित व उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर 12 जनवरी को सभी विधायक का आवास का घेराव करने का निर्णय लिया गया है। हक अधिकार के लिए अब आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए ठोस रणनीति अख्तियार किया गया है।
बैठक में थे उपस्थित
बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार राम ने किया। बैठक में मो. वसीम, सुनिलधर मंडल, शिवशंकर राम, कैलाश यादव, पंकज पासवान, मो. शमीम अख्तर, मो. वसीम अंसारी, कामदेव यादव, किशोर कुमार, मनोहर प्रसाद वर्मा, रविन्द्र कुमार, रौशन पाठक ने विचार व्यक्त किया। बैठक में रूपलाल प्रसाद वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, रंजीत राम, अनिरुद्ध यादव, मनीष भदानी, महेंद्र कुमार, उपेंद्र वर्मा, राम प्रसाद ठाकुर सहित अन्य पीएसएस मौजूद थे।