बाबुलाल मरांडी ने अपने पैतृक गांव सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों का किया भ्रमण, समस्याओं से हुए अवगत
- ढिबरा बंद होने से क्षेत्र में उत्पन्न हुई बेरोजगारी की समस्या, आंदोलन की दी चेतावनी
गिरिडीह। धनवार विधायक बाबुलाल मरांडी शनिवार को कोदईबांक अपने पैतृक आवास से अपने भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थको के साथ चंदौरी, पलमरुआ, लोकाय, नयनपुर, बलबली, चरकी, डुब्बा, अस्नातरी, थानसिंगडीह आदि कई गांव में भ्रमण कर ग्रामीणांे से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।
ग्रामीणांे ने सड़क व पेयजल समस्या के साथ क्षेत्र के ढिबरा पर प्रतिबंध लगने से उत्पन्न बेरोजगारी की समस्या से उन्हें अवगत कराया। ग्रामीणो ने कहा कि ढिबरा चुनकर परिवार का भरण पोषण करते थे।चार माह से बंद रहने से इससे जुड़े सैकड़ो लोग जूझ रहे है।
मौके पर श्री मरांडी ने ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होने के बाद ढिबरा को प्रतिबंध करने के मामले में दुर्गापूजा के बाद राज्य सरकार को घेरने के लिये भाजपा द्वारा आंदोलन करने की बात कही।
मौके पर रामचंद्र ठाकुर, रविन्द्र पंडित, नरेश यादव, रामचंद्र यादव, सुनील शर्मा, सुनील साव, इलियास अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।