LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

नवडीहा ओपी में हुई शांति समिति की बैठक

सरस्वती पूजा में डीजे पर रहेगी रोक

गिरिडीह। सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को जमुआ प्रखंड के नवडीहा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता नवडीहा ओपी प्रभारी सरोज सिंह चैधरी ने किया। बैठक में डीजे संचालक व पुजा कमिटी के लोग शामिल हुए। इस दौरान ओपी प्रभारी ने शांति पूर्ण तरीके से पूजा व मूर्ती विसर्जन करने की अपील की गई। बताया गया कि पूजा के दौरान उच्च ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग की मनाहीं रहेगी। मूर्ति का विसर्जन छः बजे शाम तक करने का निर्देश पूजा कमिटी के लोगों को दी गई। साथ ही कहा कि पूजा के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर शक्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कहीं भी कोई गड़बड़ी होने पर थाना को सूचित करने की बात कही। मौके पर पुअनि नरेश कुमार महतो, रोहित दांगी, विकास कुमार, अरूण कुमार वर्मा, संतोष कुमार, रमजान अंसारी, किशुन रविदास, सरफराज, अनिल कुमार वर्मा, बजरंगी कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons