तिसरी मुख्यालय में हुआ जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन
लोगों को दी गई कई अहम जानकारियां
गिरिडीह। जिले के तिसरी मुख्यालय में विधिक सेवा प्राधिकार ने जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम बीसी सामाड उपस्थित हुए। शिविर में बाल विकास परियोजना के तहत मुंहजुठी, गोदभराई, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा 22 गरीबों के बीच हरा कार्ड व लाभुकों के बीच जेएसपीएल के द्वारा बीज वितरण के अलावा विकलांग प्रमाण पत्र, व्हील चेयर दी गई। शिविर में पशु विभाग, शिक्षा विभाग, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, अंचल विभाग आदि का स्टाॅल लगाया गया। जहां पर ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या का आवेदन दिया। शिविर में बीडीओ सुनील प्रकाश, एमओ राजन कुमार, डॉक्टर सुनील सिंह, रवि कुमार, पीएलभी हीरा देवी, बिपीओ बेसिल मरण्डी, बीआरपी मृत्युजंय कुमार, बेजु कुमार, बिरेन्द्र कुमार कुशवाह, असगर अंसारी सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।