LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

स्वतंत्रता सेनानी स्व0 विश्वनाथ मोदी की 10वीं पुण्यतिथि मनाने को लेकर बैठक

कोडरमा। स्वतंत्रता सेनानी स्व0 विश्वनाथ मोदी की आगामी 14 फरवरी को 10वीं पुण्यतिथि मनाने को लेकर एक बैठक स्थानीय सांसद प्रतिनिधि संजय शर्मा के कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह तथा संचालन डॉ बीएनपी वर्णवाल ने की। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी पुण्यतिथि मनाने के लिए एक समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से कार्यक्रम का अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तथा कार्यक्रम संयोजक देव नारायण मोदी को बनाया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पिछले साल की भांति इस साल भी स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि ओवर ब्रिज के नीचे विश्वनाथ मोदी प्रतिमा स्थल के पास मनाई जाएगी। इस समिति की आगामी बैठक दिनांक 9 फरवरी शाम 4 बजे इसी स्थल पर होगी। बैठक में सुभाष चंद्र मोदी, अनूप जोशी, चंद्रशेखर जोशी, संजय शर्मा, विनोद मोदी, सुनील कुमार ठाकुर, विजय राम, उदय सिंह, अमर सिंह, अजय झा आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons