LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

कोर्ट फीस में मूल्यवृद्धि के खिलाफ हेमंत सरकार के खिलाफ गिरिडीह में अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस

गिरिडीहः
कोर्ट केस में किए गए मूल्यवृद्धि के मुद्दे पर हेमंत सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। है। मंगलवार को ही गिरिडीह में अधिवक्ताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला। और हेमंत सरकार के विरोध में नारेबाजी किया। राज्य सरकार के विरोध में सिर्फ अधिवक्ता ही नहीं, बल्कि, पक्षकार, लिपिक भी एकजुट दिखे। और जुलूस में शामिल हो कर सरकार के विरोध में नारेबाजी किया। जुलूस में अधिवक्ता प्रकाश सहाय, चुन्नूकांत, बालगोविंद साहु, दशरथ प्रसाद, शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, चंदन सिन्हा, सुरज नयन, सूबोनिल सांमता, प्रवीण मिश्रा, अभय प्रसाद, विनोद पासवान, उदय शंकर सिन्हा, अमित सिन्हा, विनोद यादव, श्मसुल हौदा, बबन खान, प्रमोद साव, विजय साव, दिनेश विश्वर्मा समेत कई अधिवक्ता शामिल हुए। और कोर्ट फीस में किए गए बेतहाशा मूल्यवृद्धि को हेमंत सरकार का गलत फैसला बताते हुए कहा कि इस फैसले का सारा बोझ पक्षकारों पर केस लड़ने पर भारी-भरकम भुगतान करना उठाना होगा। हेमंत सरकार के फैसले को गलत बताते हुए अधिवक्ताओं ने इस दौरान शहर के कई हिस्सों में भ्रमण किया। और वापस अधिवक्ता संघ पहुंच कर समाप्त हुआ।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons