LatestNewsझारखण्ड

12 सितंबर से जिले के सिर्फ पारसनाथ में होगा दो ट्रेनों का ठहराव

7 महीने बाद दौड़ेगी छुक.छुक ट्रेन

सरिया हजारीबाग रोड स्टेशन व मधुपुर.गिरिडीह सवारी ट्रैन के परिचालन की नहीं मिली अनुमति

गिरिडीह
अनलॉक की प्रकिया में सात महीने बाद 12 सितंबर से पटरी पर ट्रेन दौड़ेगी। कोरोना के नियमों के बीच कई सुपर फास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरु होगा। 12 सितंबर से शुरु होने वाले परिचालन को लेकर धनबाद और आसनसोल रेल मंडल ने तैयारी शुरु कर दी है। इसी क्रम में दोनों रेल मंडल के गिरिडीह जिले में पड़ने वाले तीन स्टेशनों में सिर्फ पारसनाथ रेलवे स्टेशन में ही दो ट्रेनों का परिचालन शुरु करने का निर्देश धनबाद रेल मंडल ने दिया है। जबकि धनबाद रेल मंडल के अधीन गिरिडीह के सरिया का हजारीबाग रोड स्टेशन भी आता है। लेकिनए हजारीबाग स्टेशन में फिलहाल किसी ट्रेन के ठहराव की अनुमति नहीं मिली है।

बीते मंगलवार को ही आईसा और इनौस ने सरिया में गंगा.सतलज ट्रैन के ठहराव को लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला था। हजारीबाग रोड स्टेशन में ही पहले कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता था। अनलॉक की प्रकिया के दौरान भी हजारीबाग रोड स्टेशन में एक भी ट्रेन के ठहराव की अनुमति नहीं मिली। इधर पारसनाथ स्टेशन में दो टे्रनों के ठहराव की पुष्टि करते हुए पारसनाथ स्टेशन के प्रबंधक चौबे ने बताया कि सात महीने बाद 12 सितबंर से स्पेशल ट्रेनों में पारसनाथ स्टेशन में शिप्रा एक्सप्रेस और गंगा सतलज के ठहराव की अनुमति मिली है। वह भी पारसनाथ स्टेशन में ही ठहराव होगा। जबकि जिले के इस महत्पूर्ण स्टेशन से सात महीनें पहले दो दर्जन से अधिक ट्रैनों का ठहराव होता था।

लॉकडाउन के बीच में ही रेलवे बोर्ड ने पारसनाथ स्टेशन में 2366 अप जनशताब्दी सुपरफास्ट के परिचालन और ठहराव की अनुमति दी थी। जिसे राज्य के हेमंत सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बंद करा दिया। इसके बाद से ही जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव इस स्टेशन में बंद हो गया। लिहाजाए पटना.हटिया जनशताब्दी एक्सप्रेस अब बिहार के पटना और गया जिला के बीच परिचालन होता है। धनबाद रेल मंडल सूत्रों की मानें तो पटना.हटिया जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के पारसनाथ स्टेशन में परिचालन की फिलहाल कोई अनुमति नहीं मिली है। जबकि पारसनाथ स्टेशन के आसपास के साथ गिरिडीह समेत आसपास के कई इलाके के लोगों की मांग है कि जनशताब्दी का ठहराव एक बार फिर पारसनाथ स्टेशन में की जाये।

इधर ईस्ट रेल जोन के आसनसोल रेल डिवीजन के मधुपुर रेलवे रुट में कौन से ट्रेनों का ठहराव होगा। इसकी कोई अधिसूचना आसनसोल रेल डिवीजन ने जारी नहीं की है। इसकी पुष्टि करते हुए मधुपुर स्टेशन प्रबंधक सुबोध सिन्हा ने बताया कि मधुपुर रेलवे स्टेशन भी इसी की प्रतीक्षा कर रहा है। प्रबंधक सिन्हा का यह भी कहना रहा है कि उम्मीद तो है कि मधुपुर में 12 सितबंर से कुछ विशेष ट्रेनों को चालू किया जाएगाए लेकिन तीन दिनों का वक्त रह गया है। ऐसे में मधुपुर रेलवे को कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं गिरिडीह.मधुपुर सवारी ट्रेन का परिचालन 12 सितबंर से किए जाने की सारी संभावनाओं से इंकार करते हुए गिरिडीह.मधुपुर सवारी ट्रैन छठ पूजा से पहले शुरु होना संभव नहीं दिख रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons