सात सूत्री मांगों को लेकर आसनसोल रेल डिविजन के स्टेशन मास्टर करेंगे 31 मई को छुट्टी
- ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी
गिरिडीह। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन आइस्मा के आसनसोल रेल डिविजन के मधुपुर शाखा ने 31 मई को होने वाले एक दिवसीय नेशनल अवकाश का आवाह्न किया है। इसकी जानकारी मधुपुर शाखा के सचिव और गिरिडीह के स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार बरनवाल ने दिया। सचिव मनोज ने शाखा की और से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आइसमा ने सात सूत्री मांगों को लेकर 31 मई नेशनल अवकाश का एलान किया है। क्योंकि पूरे देश में 35 हजार स्टेशन मास्टर कार्यरत है और स्टेशन मास्टरों में इस बात को लेकर आक्रोश है की पिछले दो सालों से आइस्मा की मांग उठ रही है की स्टेशन मास्टरों के खाली पदों को भरने का काम करंे। जिससे वर्तमान में कार्यरत स्टेशन पर काम का बोझ कम हो सके।
प्रेस विज्ञप्ति में आइस्म ने नाईट ड्यूटी सीलिंग के लिमिट 43 हजार को रद्द करने का मांग किया है। स्टेशन मास्टर को सेफ्टी और तनाव भत्ता देने का भी मांग किया है। साथ ही रेलवे का निजीकरण और निग्मिकरण बंद करने की मांग की। रेलवे बोर्ड से नई पेंशन नीति को बंद करने की मांग करते हुए पुरानी पेंशन नीति को लागू करने का भी मांग किया गया है। आइस्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इन मांगों को लेकर देश भर में स्टेशन मास्टरों का विरोध प्रदर्शन अलग-अलग तरीके से किया जाएगा। कहा की आंदोलन के अगले चरण में स्टेशन मास्टर मोमबत्ती जलाकर नाइट ड्यूटी करेंगे, तो एक सप्ताह तक काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी किया जाएगा।