छीनतई के आरोपियों को बेंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
गिरिडीहः
बेंगाबाद चौक पर अज्ञात अपराधियों द्वारा मारपीट कर दिलो दास से पैसे की छीनतई करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दबोचने में सफलता प्राप्त की है। गुरुवार को प्रेसवार्ता करते हुए एसडीपीओ अनिल सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 11 अप्रैल को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिझेया निवासी 70 वर्षीय दिलो दास यूनियन बैंक बेंगाबाद शाखा से 20 हजार रुपए की निकासी कर घर जाने के लिए टेंपो स्टैंड जा रहे थे। इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों द्वारा बेंगाबाद चौक पर दिलो दास के साथ मारपीट कर पैसे की छीनतई की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना को लेकर पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पचंबा थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी खुर्सिद अंसारी और जगपताती निवासी सुलतान अंसारी को घर से गिरफ्तार किया। उनके पास पुलिस ने चार हजार रुपएए एक मोटरसाइकिल व दो मोबाइल भी बरामद किया है। बताया कि मामले में संलिप्त दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।