LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने चोरी के 10 बाईक के साथ शातिर बाईक चोर को किया गिरफ्तार

गिरिडीहः
लाॅकडाउन के वक्त सोमवार को गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। जब चोरी के 10 बाईक के साथ पुलिस ने एक शातिर बाईक चोर को दबोचा। इलाके के एसडीपीओ नाौशाद आलम और बगोदर थाना प्रभारी सरोज चाौधरी ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दिया। प्रेसवार्ता के दौरान अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी रामजीत महतो एक बेहद शातिर बाईक चोर है। पुलिस ने इस अपराधी को रविवार दोपहर हरिहरधाम के समीप बने चेकपोस्ट के पास एक चोरी के बाईक के साथ दबोचा। हालांकि पुलिस को देखते ही रामजीत महतो फरार होने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर रामजीत को दबोचा। इस दौरान पूछताछ में रामजीत ने पुलिस को बताया कि उसने हाल के दिनों में दर्जन भर बाईक की चोरी किया। जिसमें कुछ बाईक को बेंच दिया गया।

तो करीब 10 बाईक अलग-अलग स्थानों पर है। इसके बाद रामजीत महतो के निशानदेही पर बगोदर पुलिस ने रामजीत के बगोदर थाना क्षेत्र के पोचरी गांव स्थित उसके घर से कुछ बाईक को बरामद किया। तो कुछ बाईक को विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के मरमो गांव से। वहीं पुलिस ने इस अपराधी के निशानदेही पर तीन बाईक बगोदर थाना के प्रतापपुर गांव से भी बरामद करने में सफलता पाया। प्रेसवार्ता के दौरान अधिकारियों ने बताया कि रामजीत महतो बगोदर के अलावे हजारीबाग के विष्णगुढ़ थाना क्षेत्र और तोपचांची के साथ बोकारो के पेंक से बाईकों की चोरी कर उसे औने-पौने दाम में बेंचा करता था। वैसे रामजीत का संपर्क बाईक चोर करने वाले किन गिरोह से इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons