एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर नाराज छात्राओं ने किया गिरिडीह के भाजपा नेता साहु से मुलाकात
गिरिडीहः
इंटरमीडियट परीक्षा की तैयारी में जुटी छात्राओं को अब शिक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि गिरिडीह में छात्राओं के बीच अब तक एडमिट कार्ड उपलब्ध ही नहीं हुआ है। जबकि मंगलवार से राज्य भर में परीक्षा शुरु होने को है। इसी क्रम में रविवार को सदर प्रखंड के पूरना नगर की छात्राएं भाजपा नेता सह प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहु से मिली। और अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि अगर एडमिट कार्ड नहीं मिला तो छात्राएं परीक्षा देने से वंचित रह जाएगी। ऐसा एक दो नहीं, बल्कि 70 से अधिक छात्राओं के साथ हो रहा है। छात्राओं का कहना था कि शिक्षा विभाग के सुझाव पर काफी पहले ही सारे दस्तावेज उपलब्ध करा दिए गए थे। लेकिन अब तक एडमिट कार्ड नहीं मिला है। इधर छात्राओं की परेशानी सुनकर भाजपा नेता साहु ने जैक बोर्ड के अध्यक्ष और डीसी से वार्ता समस्या निपटारे की मांग करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में छात्राएं कैसे परीक्षा दे पाएगी। लिहाजा, भाजपा नेता ने सोमवार तक एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर मामले पर कड़े रुख अख्तियार करने का अल्टीमेटम दिया।