बीडीओ और सीओ ने बीज वितरण प्रचार वाहन को किया रवाना
50 प्रतिशत पर किसानों को मुहैया कराया जा रहा है धान का बीज
गिरिडीह। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखण्ड सरकार बीज वितरण प्रचार वाहन को तिसरी बीडीओ सुनील प्रकास और सीओ असीम बाड़ा ने प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता वाहन प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में प्रचार प्रसार करेगा। बीडीओ ने कहा समय पर वर्षा भी हुई है और सरकार किसानों को 50 प्रतिशत पर बीज भी वितरण कर रही है जो किसानों के लिए बहुत ही खुशी की बात है। तिसरी और खिजुरी पैक्स में बीज वितरण कार्य प्रारंभ भी हो गया है। पैक्स पहुचकर आवश्यक्तानुसार किसान बीज क्रय कर रहे है।
प्रखण्ड प्रभारी कृषि पदाधिकारी संजय प्रसाद यादव ने कहा तीन प्रकार का धान का बीज किसानों में वितरण करने के लिए आया है। जिसमे आईआर 64 धान का मूल्य 17 रुपये 75 पैसे प्रतिकिलो, एमपीयु 1001 धान का मूल्य भी 17 रुपये 75 पैसे किलो और डीआरएचएच 3 हाइब्रिड धान का मूल्य 95 रुपये प्रति किलो सरकारी दर पर किसानों में वितरण किया जा रहा है।
इस मौके पर प्रखण्ड तकनीकी पदाधिकारी पंकज कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक सैलेष कुमार, तिसरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इब्राहिम मियां, किसान रूपेश कुमार यादव, धनेश्वर यादव, बबलू यादव, राजेन्द्र कुमार प्रजापति, बिनोद कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।