LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

आंगनबाड़ी संघ (सीटू) ने मनाया मांग दिवस

कोडरमा। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी सेविका सहायिका फेडरेशन (आइफा) के आह्वान पर सोमवार को झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पोषण सखी संघ (सीटू) के द्वारा ब्लॉक परिसर झुमरीतिलैया सहित कार्यस्थलों विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेविका सहायिका पोषण सखी ने मांग दिवस मनाया और प्रदर्शन किया। इस दौरान संघ ने आईसीडीएस को मजबूत करने के लिए बजट आवंटन में वृद्धि, आंगनबाड़ी कर्मचारियों का नियमितिकरण सहित न्यूनतम वेतन, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा के लिए और आईसीडीएस के किसी भी रूप में निजीकरण के खिलाफ मांग किया।

चार माह से मानदेय नहीं मिलने से भुखमरी जैसी स्थिति : मीरा देवी

मौके पर आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि केन्द्र सरकार जिस प्रकार सभी सरकारी संस्थाओं को बेच रही है। उसी प्रकार आईसीडीएस का भी निजीकरण करने की साजिश कर रही है और आंगनबाड़ी को बंद करने की साजिश हो रही है। जिसका लगातार सीटू विरोध कर रहा है। चार महीने से मानदेय व पोषाहार राशि नहीं मिलने के कारण इसी पर आश्रित जो सेविका सहायिका विशेषकर जो विधवा है, दूसरा कोई सहारा नहीं है, उसके सामने भूखमरी जैसी स्थिति है। सरकार मोबाइल फोन, डेटा पैक या नेट कनेक्टिविटी प्रदान किए बिना पोषण ट्रैकर ऐप पर काम करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर दबाव बना रही है। जिला सचिव वर्षा रानी ने कहा कि समस्या का समाधान नहीं होता है तो हमलोग आंदोलन के लिए बाध्य होगें।

ये थी उपस्थित

कार्यक्रम में कविता यादव, विमला कुमारी, बेबी कुमारी, सोनी कुमारी, रेखा, आशा, कान्ति, किरण, रानी, संध्या कुमारी, पुनम, रामदुलारी, नाजरा प्रवीण, गायत्री, सरिता कुमारी, अनीता, कुंती, शरवरी प्रवीण, रेखा रजक, आरती देवी, आशा देवी, बबीता, रीना सिन्हा, ममता, सुनीता, रीना, निर्मला, शबाना कौशर, विभा सिंह, देवन्ती देवी, मालती देवी, किरण देवी,सोनी कुमारी, रेखा कुमारी, ललिता कुमारी, सोनी कुमारी, पिंकी कुमारी, भारती कुमारी, भारती विभूति, अनुराधा कुमारी, रीता, सपना रानी, यशोदा, रुकमणी, कंचन, सरिता, आरती, पिंकी सहित दर्जनों सेविका, सहायिका और पोषणसखी उपस्थित थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons