LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

छेड़छाड़ व जान मारने की धमकी देने पर पीड़िता ने तिसरी थाना को दिया आवेदन

  • आरोपी ने खूद को बताया निर्दाेश, कहा एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है उसे

गिरिडीह। छेड़छाड़ के बाद जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तिसरी पंचायत सालगडीह निवासी मालों सोरेन पति झरी मरांडी ने तिसरी थाना में आवेदन देकर पवन बरनवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन के माध्यम से उक्त आदिवासी महिला ने कहा है कि बीते 6 नवंबर दिन शनिवार को रात्रि करीब 8.30 बजे तिसरी के रहने वाले पवन बरनवाल पिता विजय लाल उसके घर में घुस कर भीतर से दरवाजा बंद कर दिया और गलत नीयत से छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान विरोध करने पर जान मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम नीच आदिवासी चुप रहो ज्यादा बोलेगी तो यही जान से मार देंगे। उसके चिल्लाने पर उसके पति आया दरवाजा खोला। महिला ने अपने पति को सारी बातों को सुनाया तब तक अंधेरा का फायदा उठाते हुए आरोपी पवन बरनवाल भाग निकला।


इधर आरोपी पवन बरनवाल ने अपने उपर लगाये गये आरोपों को बेबूनियाद बताते हुए कहा कि वह निर्दाेश है। उसे एक सोची समझी साजिश व राजनीतिकरण के तहत फंसाया जा रहा है। मामले में तनिक भी सत्यता होती तो 15 दिन बाद पीड़िता थाना में आवेदन देने के बजाय घटना के तिथि को ही दी होती।


इस संबंध में तिसरी थाना के सब इंस्पेक्टर अमित कच्छप ने बताया कि आदिवासी महिला द्वारा आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक में मामले की जांच पड़ताल प्रारंभ की गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons