बैठक के बाद डीवीसी आज रात 12 बजे के बाद से नही करेगी बिजली कटौती
- शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद डीवीसी ने दिया आश्वासन
- अगले बैठक में बकाये भुगतान को लेकर होगी चर्चा
- डीवीसी और राज्य सरकार के बीच बकाया भुगतान का मामला सुलझने के कगार पर: मंत्री
रांची। डीवीसी द्वारा की जा रही बिजली कटौती को लेकर शुक्रवार शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव सहित गिरिडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी शामिल हुए। बैठक में डीवीसी ने भरोसा दिया कि वह आज रात 12 बजे से झारखंड के विभिन्न सात जिलों में बिजली कटौती नहीं करेगी। विदित हो कि डीवीसी झारखंड के सात जिलों में महीनों से बिजली कटौती कर रही है। जिसके विरोध में कई बार प्रदर्शन भी हो चुका है। बैठक के दौरान तय हुआ कि अगले सप्ताह बैठक होगी। जिसमें आला अधिकारी शामिल होंगे। प्रोजेक्ट भवन में हुई इस बैठक में डीवीसी के अधिकारी समेत राज्य के आला अधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो ने डीवीसी से कहा कि जनता को परेशान न करें। डीवीसी का भी राज्य सरकार पर बकाया है, ऐसे में समस्या का समाधान होना चाहिए। उन्होंने बिजली कटौती नहीं करने की बात की। इस दौरान सरकार ने कहा कि डीवीसी पर भी राज्य सरकार का चार सौ करोड़ बकाया है।
बैठक के बाद मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि डीवीसी और राज्य सरकार के बीच बकाया भुगतान का मामला सुलझने के कगार पर है। सोमवार को पूरा हिसाब किया जाएगा। इसमें डीवीसी के अधिकारी के साथ झारखंड सरकार के अधिकारी भी बैठेंगे। 2016 से डीवीसी और राज्य सरकार का भुगतान का मामला चल रहा है। कहा कि दरअसल 2016 में राज्य सरकार ने डीवीसी को जो भुगतान करना था उसमें 11.5 करोड़ ज्यादा भुगतान हो गया है। डीवीसी से इसे बिल में एडजस्ट करने की बात चल रही है।
गौरतलब है कि डीवीसी का वर्तमान में कुल बकाया 21 हजार करोड़ रुपये है। 6 नंवबर से सात जिलों में कटौती की जा रही थी। डीवीसी राज्य को हर महीने 170 करोड़ की बिजली आपूर्ति करता है। ऐसे में हर महीने सौ करोड़ भुगतान होने पर 70 करोड़ बकाया हो जा रहा। पूर्व से बकाया राशि भी डीवीसी मांग रहा है। राज्य में पहली बार है जब डीवीसी लगातार तीसरे महीने बिजली कटौती कर रहा है। डीवीसी राज्य के धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, चतरा में बिजली आपूर्ति करता है।