LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

दो बाईक में आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर

इलाज के दौरान एक युवक की मौत, दो गंभीर

कोडरमा। जयनगर थाना क्षेत्र के गरचांच के समीप शनिवार को दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना स्थल पर गंभीर रूप से घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें दो लोगों को प्राथमिक उपचार के दौरान स्थिति को गंभीर देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल से तीन लोग महुआगढा से जयनगर आधार कार्ड बनाने के लिए आ रहे थे, कि तभी जयनगर गरचांच पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही अन्य बाइक के साथ जोरदार टक्कर हो गयी। इस घटना में दोनों मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक बच्ची सबीना खातून (उम्र 3 वर्ष पिता आलम अंसारी ग्राम महुआगढा), तौफीक अंसारी (उम्र 17 वर्ष पिता ताहिर अंसारी, ग्राम बरकट्ठा), फातिमा खातून (उम्र 55 वर्ष, पिता जाहिर मियां ग्राम महुआगढा), मोहन यादव (उम्र 42 वर्ष, पिता बद्री यादव ग्राम नीमाडीह), कौशिक कुमार (उम्र 19 वर्ष, पिता मोहन यादव नीमाडीह) शामिल हैं।

आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान तौफीक अंसारी की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग मनोज यादव और कौशिक कुमार को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। इधर मृतक के शव का अंत्य परीक्षण कराया जा रहा है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons