18 प्लस युवा व युवतियों को सौ प्रतिशत टीकाकरण में तिसरी को मिला प्रथम स्थान
- बेहतर कार्य करने वाले एएनएम, सहिया व स्वास्थ्य कर्मी हुए सम्मानित
गिरिडीह। गिरिडीह जिला में 18 प्लस युवा व युवतियों को सौ प्रतिशत टीकाकरण होने तिसरी ने पहला स्थान प्राप्त किया है। शुक्रवार को तिसरी राजकीय अस्पताल परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार ने कोविड टीकाकरण में सबसे बढ़िया व प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एएनएम, सहिया व अन्य कर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार राजकीय अस्पताल परिसर में डॉ. रंजीत कुमार ने कोविड टीकाकरण में बढ़िया कार्य करने में प्रथम स्थान सेवाटांड़ उपस्वास्थ्य के एएनएम माधुरी कुमारी, शिवशंकर बरनवाल, द्वितीय घंघरीकुरा में नीतू सिन्हा, तृतीय मंसाडीह में मायालता हेम्ब्रोम को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी को भी सम्मानित कर हौसला अफजाई की गईं। मौके पर रितेश चौधरी, चन्दन कुमार, एके राय सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।