LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

अभिमन्यु बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा करे विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताः यागवल्यकय शुक्ला

गिरिडीह में विद्यार्थी परिषद् का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग का हुआ समापन

गिरिडीहः
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग रविवार को शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में संपन्न हुआ। तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग के दौरान संगठन के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास ने जहां अलग-अलग वर्गो में कार्यकर्ताओं कक्षा आयोजित कर छात्रों के जीवन शैली को समझाया। वहीं अंतिम दिन प्रर्देश के प्रांत संगठन मंत्री यागवल्यकय शुक्ला ने भगवा के जय का अर्थ समझाते हुए कहा कि हर छात्रों के जीवन का मूलमंत्र राष्ट्रभक्ति होना चाहिए। प्रांत संगठन मंत्री ने मौके पर कार्यकर्ताओं को एक अभिमन्यु बनक शिक्षा हासिल करने और देश व समाज के प्रति समर्पित रहने का गुरु मंत्र दिया। प्रांत संगठन मंत्री ने संगठन को मजबूत करने को लेकर भी सक्रिय रहने का सुझाव दिया। कहा कि संगठन से एक वर्कर की पहचान होती है। बगैर संगठन के ना तो कोई कार्यकर्ता है और ना ही कोई पदाधिकारी। कोरोना काल में गिरिडीह में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यो को लेकर प्रांत संगठन मंत्री ने कहा कि यह दौर बेहद चुनौतियों से भरा था। क्योंकि वामपंथी शासित देश चीन ने पूरे विश्व को परेशानियों में डाला। लेकिन कार्यकर्ताओं की सेवा भावना ने संगठन के लिए समाज में एक मिसाल ही कायम किया। इस बीच समापन सत्र को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन त्रिवेद्वी, क्षेत्रिए संगठन मंत्री निखिल रंजन, राष्ट्रीय मंत्री विनीता इंदवार समेत कई पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें।


अंतिम दिन संगठन में किसान आंदोलन, वामपंथ राजनीति को लेकर व्यापक चर्चा की गई। साथ ही कार्यकर्ताओं को समाज के भीतर जागरुकता पैदा करने का अभियान चलाने का सुझाव दिया गया। इस दौरान अभ्यास वर्ग के समापन सत्र को सफल बनाने में आयाम प्रमुख रोशन सिंह, प्रर्देश सह मंत्री मनोज सोरेन, नवलेश सिंह, विवि संयोजक कृष्णा त्रिवेदी, कुमार गौरव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons