राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जिला जज ने की बैठक
- 11 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
कोडरमा। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में आगामी 11 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जिला जज द्वितीय संजय कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में विधुत विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला जज द्वितीय संजय कुमार सिंह ने की। श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन की दिशा में आवश्यक पहल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर मामलों के निष्पादन से विभाग को राजस्व की वसूली करने में सहायता होती है वहीं दूसरी ओर न्यायालय से मुकदमों का बोझ कम होता है।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अपने स्तर से भी पक्षकारों को सूचित करने तथा उनको अपने मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने के प्रति जागरुक करने की भी अपील की। श्री सिंह ने लोगों से अपील की है कि इस बार के राष्ट्रीय लोक अदालत में कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा विरेन्द्र कुमार तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में विद्युत विभाग के मुकदमो के निष्पादन को लेकर विद्युत विभाग का विशेष बेंच लगाने की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें लोग अधिक से अधिक संख्यां में पहुंच कर अपनी मुकदमों का निष्पादन करा सकते है। मौंके पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रणव तिवारी, सहायक अभियंता अभिषेक कुमार एवं बिजय कुमार सिंह, विद्युत विभाग के अधिवक्ता ज्ञान रंजन, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह व अनिल कुमार सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।