LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

आम आदमी पार्टी का वर्चुअल धरना 24 को

किसानों को पूर्ण अनुदान पर खाद बीज देने की माँग

गिरिडीह। किसानों को पूर्ण अनुदान पर खाद और बीज मुहैया कराने को लेकर आम आदमी पार्टी 24 मई को वर्चुअल धरना देगी। उक्त आशय की जानकारी आम आदमी पार्टी गिरिडीह के जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी झारखंड प्रदेश के आह्वान पर झारखंड के किसानों की मांँग के समर्थन में जिले के सभी कार्यकर्ता एक दिवसीय वर्चुअल धरना देंगे। श्री शर्मा ने कहा कि 25 मई से खेती का शुभ नक्षत्र रोहिणी प्रारंभ हो रहा है। रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ होते ही किसान खेती-बाड़ी में लग जाते हैं। कोविड-19 के कारण लॉकडाउन में किसानों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पार्टी ने पत्र लिख कर किसानों को पूर्ण अनुदान में खाद- बीज उपलब्ध करवाने की मांँग सरकार से की थी। रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ होने में गिने चुने दिन बचे हैं। लेकिन अब तक सरकार ने इस विषय पर गंभीरता नहीं दिखाई है। लगता है सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है। ऐसी परिस्थिति में सरकार को किसानों के प्रति सजग करने के लिए आगामी 24 मई को समय 10 से 2 बजे दिन तक आम आदमी पार्टी वर्चुअल धरना देगी। आम आदमी पार्टी आह्वान करती है कि जिले के सभी कार्यकर्ता, किसान प्रतिनिधि अपने – अपने घर में वर्चुअल धरना देकर किसान साथियों की मांँग का समर्थन करें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons