गौवंश चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़ा
गिरिडीह। शहर के नगीना सिंह रोड निवासी राहुलकांत यादव और अमरकांत यादव के खटाल से गौवंश की चोरी करने के आरोप में एक युवक को शनिवार की सुबह दबोचा गया। दबोचा गया आरोपी युवक मो शेरू आजाद नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। दबोचे गए आरोपी युवक को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।
पूर्व में भी हो चुकी है चोरी
बताया गया कि आरोपी युवक राहुलकांत के खटाल में बंधे गौवंश को खोल कर ले जाने के प्रयास में था। इसी दौरान गाय के चिल्लाने पर लोगों की नींद टूट गई और आरोपी युवक को पकड़ लिया। गौरतलब है कि पूर्व में भी राहुलकांत यादव के खटाल से गाय की चोरी हो चुकी है। जिसके बाद राहुलकांत ने नगर थाना को चोरी की लिखित सूचना और सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवाया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Please follow and like us:




