LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह में जमीन विवाद में एक की हत्या, सारे आरोपी फरार

गिरिडीहः
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके में जमीन विवाद में धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या कर दिया गया। घटना शुक्रवार दोपहर का है। मुफ्फसिल थाना इलाके के नगवांपत्थर गांव का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थन पहुंच कर जांच में जुट गई। लेकिन गांव के ही 35 वर्षीय मुबारक अंसारी की हत्या के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजन भी हत्या के आरोपियों में मो़. मोईन, तबारक हुसैन, इम्तियाज, इमरान अंसारी के खिलाफ पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस ही मृतक के शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंची। जहां परिजनों को हिम्मत देने झामुमो के राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद भी पहुंचे थे। इस दौरान सदर अस्पताल में ही लोगों की भीड़ लगी रही। जानकारी के अनुसार मृतक मुबारक अंसारी नगवांपत्थर में अपने पैतृक जमीन पर घर का निर्माण करा रहा था। और इसी बात को लेकर सारे आरोपी शुक्रवार दोपहर अचानक मुबारक के निर्माणाधीन मकान पहुंच गए। जहां पहले तो सभी आरोपियों ने मुबारक से बहसबाजी करना शुरु कर दिया। लेकिन बहसबाजी इतना बढ़ा कि सारे आरोपियों ने मुबारक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। घटना के बाद सारे आरोपी फरार बताएं जा रहे है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons