पेसरागढ़ा छठ घाट में हुई उसरी बचाओं अभियान की एक बैठक, कमिटी का हुआ गठन
- उसरी का बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने में जूटी उसरी बचाओं अभियान
गिरिडीह। उसरी बचाओ अभियान की एक बैठक पेसरागढ़ा छठ घाट में अधिवक्ता सुनील भूषण की अध्यक्षता व राजेश सिन्हा की उपस्थिति में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ता सुनील भूषण ने कहा कि उसरी नदी को बचाने का बीड़ा सब को उठानी है। उसरी में पहले हजारों लोग नहाते थे, सुबह साफ सुथरा उसरी देखने लायक थी, लेकिन गंदे नाले का पानी बिना फिल्टर किए हुए उसरी में डाले जाने के कारण नगर निगम तथा खनन विभाग के अलावा उच्च अधिकारी पर्यावरण के बारे में सोचना लगभग बंद कर दिया है, जिसके कारण उसरी नदी उपेक्षित होती जा रही है।
उसरी बचाव अभियान के अगुवा राजेश सिन्हा ने कहा कि सदर विधायक और सीसीएल के जीएम ने हाल में अमित बरदियार छठ घाट पर आकर घंटो बैठकर विचार किए है और उन्होंने तीन जगह छिलका डेम निर्माण कराने का आश्वासन दिया। कहा कि तीन चार जगह पर छिलका डेम बन जाने से उसरी अपनी पुरानी जगह पर आने लगेगी, इसके लिए आम लोगो को भी जागरूक होना होगा।
बैठक में स्थानीय कमिटी का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसहमति से कमिटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार और सचिव योगेश मरिक चुने गए। वहीं उपाध्यक्ष नीरज कुमार रवि, उपसचिव बीरु मरिक तथा कोषाध्यक्ष पप्पू यादव बनाए गए। बैठक में दिलीप सिन्हा, बबलू सिन्हा, उपेंद्र पासवान, जीतू कुमार, दिनेश यादव, शिवनंदन पांडे, मिठू कुमार, राहुल सिन्हा, प्रिंस यादव, अक्षय यादव, दिलीप तांती, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।