LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

उवि माल्डा में वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी भीड़

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित उवि माल्डा में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई। इस दौरान वैक्सीनेशन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वैक्सीनेशन सेंटर पर कुल 308 लोगों का टीकाकरण किया गया। दोपहर के समय भीड़ के बेकाबू हो जाने के कारण गावां पुलिस को आना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला तब वैक्सीनेशन का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाया जा सका। कैंप में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि पुरे प्रखंड में कुल 1027 लोगों ने सोमवार को टीकाकरण करवाया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीडीओ मधु कुमारी, माल्डा के पूर्व मुखिया दिनेश पांडेय समेत कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर लोगों को प्रेरित कर रहे थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons