माइका खदान हादसे में संलिप्त एक व्यक्ति को गावां पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा गया जेल
गिरिडीह/गांवा
गावां थाना क्षेत्र के मुड़गढ़वा में बीते दिन हुए अवैध माइका खदान हादसे में दो लोगों की मौत के बाद गावां पुलिस ने एक खदान संचालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए व्यक्ति का नाम शंभू यादव है और वह गावां थाना क्षेत्र के धरवे नावाडीह का निवासी है।
बता दें कि सोमवार की सुबह धरवे नावाडीह के मुडगढ़वा पहाड़ियों में संचालित अवैध माइका खदान में खनन करने के दौरान हादसा हुआ था जिसमे 2 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई थी। वहीं नाबालिक सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की खबर मिलने के बाद खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंहए एसडीपीओ मुकेश महतोए इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी सहित थाना प्रभारी व वन विभाग की टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया था। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया था। जिसके बाद मंगलवार को वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत व गावां थाना पुलिस ने कांड संख्या 23/22 अंकित करते हुए खदान संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी।