तिसरी चाौक भण्डारी रोड में निकला एक कोरोना पोजिटिव
चिकित्सक के देख रेख में हुआ होम कोरनटाइन
गिरिडीह। तिसरी चाौक भण्डारी रोड में एक कोरोना पोजिटिव मिलने की सूचना पर मंगलवार को अफरा तफरी मच गई। आम आवाम इधर से उधर भागते नजर आये। लोगों में बहुत ही ज्यादा भय देखा गया। रामनवमी त्योहार के अष्टमी तिथि होने के बावजूद भी बहुत ज्यादा भीड़ चैक चैराहा और दुकानों में नही देखा गया।
इस सम्बंध में राजकीय अस्पताल तिसरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवब्रत कुमार ने बताया कोरोना पोजेटिव मरीज को तीन दिनों तक होम कोरेन्टीन किया गया है। उसकी रक्षा सुरक्षा हेतु प्रयाप्त दवा दी गई है। समय-समय पर उसकी जांच भी की जा रही है। संभवतः मरीज की स्थिति में बहुत ही जल्द सुधार होनी चाहिये। स्थिति बिगड़ने के स्थिति में उसे कोविद अस्पताल गांवां प्रखण्ड या देवरी प्रखण्ड भेजा जायेगा।
Please follow and like us: