LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

क्लीनस्वीप में जुटे गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता

एक ही दिन में 19 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

गिरिडीह। साइबर अपराधियों को लेकर क्लीनस्वीप में जुटी गिरिडीह पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिलने की बात सामने आई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो दो बड़े पुलिस पदाधिकारियों के नेत्तृव में जिले की तीन थाना की पुलिस ने एक साथ 19 साइबर अपराधियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार अहिल्यापुर से नौ, गांडेय से पांच और ताराटांड़ थाना से पांच साइबर अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। इन अपराधियों के पास से पुलिस को बड़े पैमाने पर सीम कार्ड, मोाबइल, पासबुक समेत कई अन्य समानों के बरामद होने की बात कही जा रही है। लेकिन पुलिस फिलहाल कुछ कहने से कतरा रही है।

सोमवार को पुलिस कर सकती है खुलासा

संभवत, सोमवार को इन अपराधियों को लेकर पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। हालांकि पुलिस ने इन 19 अपराधियों को तीनों थाना क्षेत्र के किन-किन इलाकों से दबोचा है। यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिए गए अपराधियों के अपराध का कनेक्शन गुजरात के अहमदाबाद के न्यायिक अधिकारी के बेटे के बैंक खातों से हुए साइबर ठगी से जुड़ा बताया जा रहा है। लिहाजा, पुलिस हिरासत में लिए अपराधियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons