LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

  • कोयला लदी 24 बाइक जब्त, तीन गिरफ्तार
  • शनिवार की सुबह हुई इस कार्रवाई से कोयला माफियाओं में हड़कंप

गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ शनिवार की सुबह बडी कार्रवाई की है। एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में अहले सुबह की गई छापेमारी के दौरान मुफस्सिल थाना इलाके के ओपेनकास्ट से कोयला लदी 16 बाइक व 1 स्कूटी, बेंगाबाद से चार और पचम्बा से अवैध कोयला लदी तीन बाइक जब्त की गई है। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसे पचंबा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

इधर शनिवार की सुबह सुबह हुई पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गई है। विदित हो कि सीसीएल कोलयरी इलाके से लगातार रात के अंधेरे में कोयला माफियाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी कर तस्करी की जा रही है। इसी सूचना के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। इधर एसडीपीओ ने बताया कि अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons