गांडेय में प्रशिक्षु आईपीएस द्वारा पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा किए मारपीट से गुस्साएं ग्रामीणों ने किया हंगामा
गिरिडीहः
गिरिडीह के गांडेय में बाबा पेट्रोल फ्यूल के पंप कर्मियों के साथ बुधवार को प्रशिक्षु आईपीएस हारिश बिन जम्मा ने अपशब्द कहने के साथ मारपीट कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रशिक्षु आईपीएस के इस रवैये से नाराज हो कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पेट्रोल पंप में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता यदुनंदन पाठक, आजसू नेता अर्जुन बैठा, दीपक पाठक, डोमन पाठक समेत कई दलों के नेता वहां पहुंच कर पंप कर्मियों के समर्थन में हंगामा करने लगे। इस बीच जानकारी मिलने के बाद इलाके के एसडीपीओ अनिल सिंह भी पेट्रोल पंप पहुंचे। और पूरे मामले की जानकारी ली। जानकारी लेने के दौरान एसडीपीओ को बताया गया कि पेट्रोल पंप के कर्मी बगैर माॅस्क और हेलमेट के बाईक सवारों के साथ डिब्बे में ग्राहकों को पेट्रोल बेंच रहे थे। क्योंकि गांडेय के कई गांव के लोग खेती करने के लिए डिब्बे में पेट्रोल भरकर ले जाते है। लिहाजा, पंप कर्मियों के इस प्रकार पेट्रोल बेचनें से गुस्साएं प्रशिक्षु आईपीएस हारिश बिन जम्मा ने पंप कर्मियों के साथ पहले गाली-गलौज किया। इसके बाद कर्मियों की पीटाई भी कर दिया। इसे पंप में मौजूद कई और ग्राहक प्रशिक्षु आईपीएस के इसी रवैये से आक्रोशित हो कर हंगामा करने लगे। पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद एसडीपीओ ने भरोषा दिलाया कि अब ऐसी घटना की पुर्नरावृति नहीं होगी। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।